शनिवार, 9 अक्तूबर 2010

शनिवार, 31 अक्तूबर 2009

शनिवार, 10 अक्तूबर 2009

नया प्रयोग है



ये एक प्रयोग के अंतर्गत करा जा रहा है इसलिये आयुषवेद के पाठक व विद्वान प्रशंसक इसे सामान्यतः लें। हार्दिक आभार सहित धन्यवाद

गुरुवार, 23 जुलाई 2009

अल्पविकसित व छोटे स्तनों के लिये आयुर्वेदिक योग

कई युवतियों के लिये छोटे स्तनों का आकार उनके लिये अत्यंत मायने रखता है। जब कोई युवती सौन्दर्य/माडलिंग आदि जैसे व्यवसाय आदि से जुड़ना चाहती है तो उसके लिये शारीरिक सौन्दर्य का बड़ा अंश उसके सुडौल एवं विकसित स्तनों पर ही आधारित रहता है। स्तनों का आकार यदि देह के अनुपात में है तो सचमुच उसकी सुन्दरता में चांद लग जाते हैं। कई बार जिन युवतियों के जल्दी-जल्दी बच्चे होते रहते हैं उनके स्तन भी ढीले होकर ढलक जाते हैं जो कि उनके सौंदर्य को प्रभावित करते हैं। निम्न योग इस समस्या से बहुत हद तक मुक्ति दिलाने में सफल रहे हैं-
१. स्तन का आकार बढ़ाने के मोदक: असगंध नागौरी ५०० ग्राम + सोंठ २५० ग्राम + पीपर १२५ ग्राम लेकर बारीक पीस लें। अब शुद्ध शहद २ किलो+ गाय का घी ५०० ग्राम + भैंस का दूध ५ किलो और मिश्री ५०० ग्राम लेकर कढ़ाही में धीमी आंच पर पकाएं। जब खोवा जैसा बनने लगे तो ऊपर से कहे गये तीनों चूर्णों का मिश्रण मिला दें और हल्के हाथ से चलाते हुए भून लें। जब सुगंध आने लगे तो उसमें लौंग १० ग्राम + तज १० ग्राम + काली मिर्च १० ग्राम + छोटी इलायची १० ग्राम का बारीक चूर्ण मिलाएं और लगभग बीस-बीस ग्राम वजन के लड्डू हाथ से बांध लें। चार से छह माह तक इनमें से एक-एक लड्डू सुबह-शाम दूध से खाने से ढीले हो चुके स्तन विकसित हो जाते हैं और साथ ही शरीर के प्रदर, अशक्ति, कमरदर्द आदि रोग भी नष्ट हो जाते है।
२. स्तन का आकार बढ़ाने वाला तेल: जैतून का तेल १०० मिली + कड़वे बादाम का तेल १०० मिली + काशीशादि तेल १०० मिली लेकर स्तनों की हल्के हाथों से गोलाई में मालिश करें। इस तेल के प्रभाव के आने में दो से तीन माह लग जाते हैं लेकिन बहुत दिनों तक स्थायी रहने वाला प्रभाव मिलता है।

सोमवार, 29 जून 2009

स्त्रियों के चेहरे व शरीर पर अवांछित रोम और बालों की समस्या

इन उपचारों में से किसी को भी आजमाएं तो आपके चेहरे और जिन अंगों पर आपको बाल पसंद न हों वहां इन्हें निर्भय होकर लगाइए त्वचा पर कोई बुरा प्रभाव नहीं होगा और बालों से हमेशा के लिये छुटकारा मिल जाएगा । इन नुस्खों में प्रयोग करी जाने वाली चीजें आपको पंसारी के पास से आसानी से मिल जाएंगी ।
१ . साधारण शंख का चूरा २० ग्राम + बर्किया हरताल १० ग्राम + मैंसिल १० ग्राम इन तीनों को पानी में पीस कर लेप बना लीजिए और चमत्कार देखिए कि जिस अंग पर सात दिन लगातार नियमित कुछ घंटे लगा लिया तो उस स्थान पर जीवन भर बाल नहीं उगेंगे ।
२ . छोंकर (इसे शमी या श्योनाक भी कहते हैं यह बड़ा पेड़ होता है) के फलों को जो कि लम्बी फलियों के रूप में होते हैं ,इन्हें बारीक पीस कर जिस जगह बाल नहीं चाहिये वहां एक बार हजामत करके लेप कर दें ; तीन दिनों में आपकी इच्छा पूरी हो जाएगी ।
३ . खुरासानी अजवायन और अफ़ीम दोनो आधा-आधा ग्राम लें और असली सिरके में घोंट कर लेप बना लें । इस के पांच-सात बार लेप कर लेने से भी जीवन भर बाल नहीं उगते हैं । अगर अफ़ीम मिलने में दिक्कत हो तो इसे न प्रयोग करें ।
यदि फिर भी कोई समस्या हो तो आप मुझसे सीधे ही सम्पर्क कर सकती हैं ।

सोमवार, 22 जून 2009

You will be surprised..... NO PAIN

You visit to B'parlour just for threading to give a shape to your eyebrows or for waxing and come back with a feeling of pain but you have to bear with it as a cost of beautiful eyebrows or smooth legs. Now you need not to worry about this pain, just go to a local chemist and get a ZYLOCAINE 5% OINTMENT. It is available in different brand names.Apply a drop of this ointment 5-10 minutes before you get the treatment.You will be surprised..... NO PAIN, this is a local anaesthetic and not harmful for any type of skin.Of course it does not have any side effect and after effect.